Parivartini Ekadashi 2020

Parivartini Ekadashi 2020 परिवर्तिनी एकादशी का व्रत कल 29 अगस्त दिन शनिवार को रखा जाएगा . यह व्रत भगवान विष्णु के भक्त यानी वैष्णव रखते हैं . भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी के दिन 4 महीनों के लिए सो जाते हैं . देवउठनी एकादशी पर उठते हैं . माना जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सोते हुए करवट बदलते हैं . स्थान में परिवर्तन होने के कारण ही इस एकादशी को परिवर्तिनी नाम दिया गया है . एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है , इसलिए ही उनके भक्त इस दिन व्रत कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं .! पारण विधि एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं . एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है . एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है . यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है . द्वादशी तिथि के भीतर पारण न करना पाप...